जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम सीएसटी (क्राइम ब्रांच) ने मुहाना थाना इलाके में चैन स्नैचिंग की वारदात करने वाले शातिर चेन स्नैचर सोनू पासवान और विवके कुमावत को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने आरोपितों से लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त पावर बाईक की बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सीएसटी ने मुहाना थाना इलाके में चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले सोनू पासवान(22) निवासी गुनियानगंज जिला गया( बिहार) हाल करणी विहार जयपुर और विवेक कुमार कुमावत(23) निवासी किशनगढ़ जिला अजमेर हाल बिंदायका जयपुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के विभिन्न थाना क्षेत्र मुहाना, शिप्रा पथ, मानसरोवर, श्याम नगर, महेश नगर, ज्योति नगर एवं चित्रकूट में चेन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपित सोनू पासवान ने पूछताछ में बताया कि वह जेल में रहने के दौरान राहुल साहू के सम्पर्क में आकर चैन की वारदात करना शुरू किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।