March 12, 2025, 4:52 pm
spot_imgspot_img

41.50 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी : ट्रक के डीजल टैंक में गुप्त जगह बनाकर छुपा रखी थी ड्रग

जयपुर। प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के डीजल टैंक में गुप्त जगह बनाकर छुपा रखी 41.50 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी है। पुलिस ने गुप्त जगह से बरामद 20 किलो 820 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर क्रूड सहित ट्रक जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया किप्रतापगढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक के डीजल टैंक में गुप्त जगह बनाकर छुपा रखी 41.50 करोड़ रुपये की ड्रग मामले में आरोपी लडडु उर्फ घनयाम बैरागी पुत्र नारायण दास (34) पलथान थाना रठांजना हाल तिलक नगर प्रतापगढ, पुष्कर लाल मीणा पुत्र नारायण लाल (34) निवासी बसाड थाना प्रतापगढ एवं पुष्कर लाल तेली पुत्र कन्हैयालाल (48) तेलियों की गली थाना कोतवाली प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी बंसल ने बताया कि सब इंस्पेक्टर लक्ष्मणलाल को मुखबीर से सूचना मिली कि लडडु उर्फ घनश्याम ब्राउनशुगर तस्करी का धंधा करता है। जिसने अपने ट्रक के डीजल टेंक के अन्दर गुप्त जगह बना रखी है, जो उसमें भारी मात्रा में ब्राउन शुगर क्रूड छुपा कर अपने साथियों के साथ थोड़ी देर मे मंदसौर की तरफ से प्रतापगढ आने वाला है।

इस सूचना से एसपी बंसल को अवगत कराया गया। जिनके निर्देशानुसार टीम का गठन किया जाकर थाने के सामने नाकाबंदी प्रारंभ की गयी। इसी दौरान मुखबिर के द्वारा बताया गये नम्बर का ट्रक मंदसौर की तरफ से आता दिखाई दिया। ट्रक को रोका गया, जिसमे चालक लडडु उर्फ घनश्याम व दो अन्य पुष्कर लाल मीणा व पुष्कर लाल तेली बैठे थे।

पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के डीजल टैंक के दो भाग पाये गये। एक भाग में डीजल एवं दूसरे भाग में वेल्डिंग से अलग पार्टीशन बनाया हुआ था। पार्टीशन में पॉलीथिन की 14 थैलियां भरी हुई थी। जिसमें कुल 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड था। ब्राउन शुगर क्रुड व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

एसपी बंसल ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह के निर्देशन में वृताधिकारी वृत प्रतापगढ़ गजेंद्र सिंह राव तथा थानाधिकारी प्रतापगढ दीपक कुमार बंजारा की एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा प्रयुक्त रूट, वित्तीय लेन देन तथा अर्जित संपत्तियों के संबंध विशेष अनुसंधान करेंगे। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के कांस्टेबल सोनू यादव एवं साइबर सेल के कांस्टेबल रमेश मीणा की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles