जयपुर। जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाला ने प्रयागराज की पावन भूमि पर आयोजित महाकुम्भ जो कि भारत की संस्कृति और चेतना का केंद्र है,जहाँ आस्था, अध्यात्म, और एकता का महासंगम हो रहा है उस पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर राजस्थान सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष की सुख शांति व व्यापार में समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर व्यवसायी राजू मंगोड़ीवाला ने संतो से भेंट कर उनका आशीष प्राप्त किया। मंगोड़ीवाला ने बताया कि दिव्य और भव्य महाकुम्भ को संतजन के सिंचित पुण्यों ने और अधिक आभामयी बना दिया है। सिद्ध जनों की संगति पाकर सदैव ही सन्मार्ग की ओर प्रोत्साहन मिलता है।प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुंभ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है।कुम्भ में संगम स्नान का महत्व अपार है।
मान्यता है कि कुम्भ के दौरान नदियों का जल अमृतमय हो जाता है। स्नान से आत्मा को शुद्धि प्राप्त होती है।144 वर्षो के बाद मानव समाज का सबसे बड़ा महाकुंभ कर्मकांड मुक्त,ब्रह्मांडीय चेतना का प्रतीक,भारत की सभ्यता की उदात्तता,प्रखरता ,स्व स्फूर्त और स्वचालित संस्कृति एवं सनातन इतिहास का जीवंत उदाहरण हैं।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित व सांस्कृतिक भारत की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जीवंत करने की परिकल्पना को साकार करने का अद्भुत कार्य किया है।
त्रिवेणी स्नान में प्रमुख रूप से ज्वेलर्स एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाला ,लहर चप्पल के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, कृष्णा रोलिंग मिल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिंदल स्टील के अध्यक्ष राजेश जिंदल,श्याम ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,डायमंड एसोसिएशन के अशोक केडिया , इन्वेस्टमेंट एडवाइजर पराग रुंगटा,फार्मा मेडिकल इक्विपमेंट्स से सुनील लोढ़ा , सूटकेस डायरीज से श्याम बजाज, प्लाईवुड के अध्यक्ष शिवाकांत फतेहपुरिया व उधोगपति रामकिशन अग्रवाल सहित दर्जनों व्यापारी सम्मिलित रहे।