जयपुर। आमेर महल परिसर के रियासतकालीन राम बाग उद्यान के वर्षो पुराने हरे-भरे पेड़ की छंगाई के नाम से कटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों को जब इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया। आमेर महल के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की एक नहीं सुनी। ऊपर से पुलिस को शिकायत कर हवालात में बंद करवाने की धमकी तक दे डाली। इस पर विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने एक राय होकर एसडीएम से मिले।
श्री कदमेश्वर महादेव वन्य जीव रक्षा समिति के केदार शर्मा, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अविनाश सैनी, पार्षद वार्ड नंबर चार बरखा सैनी, भाजपा के पूर्व आमेर मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत, श्री संकट मोचन वीर हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सुदेश कुमार सैनी एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने आमेर महल अधीक्षक के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राम बाग उद्यान में लगे हुए हरे भरे पेड़ों को अवैध रूप से कटवा दिया गया है।
कटवाए गए पेड़ों को गाडिय़ों में भरकर अन्यत्र भेज दिया। कुछ पेड़ उद्यान में ही पड़े हुए है। शिकायतकर्ताओं ने ज्ञापन में फोटोग्राम संलग्न किए हैं। ज्ञापन में एसडीएम को अवगत कराया कि गर्मी के मौसम में आने वाले पर्यटक इन हरे पेड़ों छाया में बैठते थे। पेड़ों को काटकर उद्यान का सौन्दर्य नष्ट किया गया है।