March 15, 2025, 2:03 pm
spot_imgspot_img

हर्बलाइफ इंडिया की नई पारी: क्रिकेट स्टार यशस्वी जैस्वाल बने ब्रांड पार्टनर

बेंगलुरु। हेल्थ और वेलनेस के क्षेत्र में प्रीमियर कंपनी हर्बलाइफ इंडिया ने भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जैस्वाल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह सहयोग भारत में स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की हर्बलाइफ इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हर्बलाइफ लंबे समय से शीर्ष खिलाड़ियों की मदद करती आ रही है, उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक पोषण संबंधी साधन उपलब्ध कराती है। जैस्वाल के साथ यह साझेदारी खेलों के जरिए स्वास्थ्य और सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने के कंपनी के विश्वास को दर्शाती है। उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे से निकलकर भारतीय राष्ट्रीय टीम तक का सफर तय करने वाले जैस्वाल की कहानी उनके संघर्ष, मेहनत और लगन की मिसाल है।

उन्होंने मात्र दस साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था और कई कठिनाइयों का सामना करते हुए आज लाखों युवा क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रेरणा बन गए हैं। यह साझेदारी खेलों को स्वास्थ्य और सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाने की उनकी साझा सोच को भी दर्शाती है।

हर्बलाइफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय खन्ना ने इस अवसर पर कहा, “हम यशस्वी जैस्वाल के साथ साझेदारी कर उत्साहित हैं। वे कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता का प्रतीक हैं, और उनका सफर उसी जज़्बे को दर्शाता है जिसे हम हर्बलाइफ में महत्व देते हैं। भारत में अपनी 25वीं सालगिरह के अवसर पर, यह साझेदारी हमारे प्रयासों और सफलता को दर्शाती है, जो सही पोषण के माध्यम से खिलाड़ियों को सशक्त बनाने की दिशा में की गई है।

हमें विश्वास है कि विज्ञान-आधारित हमारे उत्पाद और विशेषज्ञों का सहयोग खिलाड़ियों के सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए जरूरी है। यशस्वी के साथ मिलकर हमारा उद्देश्य भारत के युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित करना है, साथ ही स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देने का संदेश देना है।”

यशस्वी जैस्वाल ने हर्बलाइफ के साथ अपनी साझेदारी को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि वे न्यूट्रिशन और वेलनेस के इस सफर का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन और सहनशक्ति को बनाए रखने में सही पोषण की अहम भूमिका होती है। यही वजह है कि वे हर्बलाइफ के साथ जुड़कर उत्साहित हैं, क्योंकि यह कंपनी केवल न्यूट्रिशनल सपोर्ट ही नहीं देती, बल्कि समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में भी मदद करती है।

हर्बलाइफ दुनियाभर में 150 से अधिक एथलीटों, टीमों और लीगों को प्रायोजित करती है। यह कंपनी उन्हें उनकी ट्रेनिंग और प्रतियोगिताओं के हर स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाले स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। भारत में भी हर्बलाइफ क्रिकेट और अन्य खेलों के कई मशहूर खिलाड़ियों का सहयोग कर रही है, जिनमें स्मृति मंधाना, लक्ष्य सेन, मनिका बत्रा, मैरी कॉम और पलक कोहली शामिल हैं। इसके अलावा, हर्बलाइफ ने कई बड़े खेल आयोजनों और टीमों का समर्थन किया है।

कंपनी 2016, 2021 और 2024 के समर ओलंपिक्स में टीम इंडिया की आधिकारिक न्यूट्रिशन पार्टनर रही है। इसके अलावा, 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 2023 के स्पेशल ओलंपिक्स भारत में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यही नहीं, हर्बलाइफ प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 में सात टीमों की आधिकारिक न्यूट्रिशन पार्टनर भी रह चुकी है, साथ ही 2022 से आयरनमैन 70.3 गोवा की प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर के रूप में भी इसकी भागीदारी रही है। कंपनी लगातार विभिन्न खेल आयोजनों और खिलाड़ियों के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत कर रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles