जयपुर। राजधानी जयपुर में आईफा 2025 का आयोजन 8-9 मार्च 2025 को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने जा रहा है। वहीं विक्रांत मसेली को ‘सेक्टर 36’ में उनकी भूमिका के लिए सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स में “बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ लीडिंग रोल (मेल)” के लिए नामांकित किया गया है! यह पुरस्कार समारोह 2025 में आईफा के 25 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाते हुए, “सिल्वर इज द न्यू गोल्ड” थीम के तहत आयोजित किया जाएगा।
सोभा रियलिटी आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 ‘जहां डिजिटल क्षेत्र का केंद्र मंच पर होना है’ का यह आयोजन आईफा की निरंतर बदलती और विकसित हो रही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को मनाता है। इस अवार्ड्स इवेंट को नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा और यह 8 मार्च 2025 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम उद्योग के प्रमुख नेताओं और प्रतिभाओं का एक अद्वितीय संगम होगा।