जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाली गैंग भंडाफोड़ किया है और साथ ही गैंग के मुख्य सरगना सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदात का खुलासा किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी और नकबजनी की वारदात करने वाली गैंग के मुख्य सरगना अतुल गुर्जर निवासी बालाघाट जिला करौली हाल मानसरोवर जयपुर और पवन शर्मा निवासी सेवर जिला भरतपुर हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह घर से सुबह जल्दी निकलते है और कॉलोनियों,गलियो औ पार्क के आसपास घूम कर सूनसान मकानो की रेकी करते है और फिर रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए वारदात के समय हेलमेट और बिना नम्बर की बाइक का प्रयोग करते है,जिससे सीसीटीवी फुटेज में उनकी पहचान नहीं हो सके। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अब तक एक दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदात को अंजाम देना कबूला है।