जयपुर। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को पकडा है और उसके पास से मंदिर से चुराया गया माल भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी करने वाले पवन कटारिया निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है और साथ ही मंदिर से चुराया सामान जब्त किया है। आरोपित कलर पेंट का काम करता है और करधनी थाना इलाके में रहता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।