जयपुर। सोडाला थाना इलाके में रुपयों को यूएस डॉलर में बदलने के बहाने बुलाकर पांच लोगों से 41 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। घटना 16 फरवरी की रात की है। मामला सामने आते ही पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया है। पुलिस ने लूट की राशि भी बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस बोलेरो कार सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार पशुपति नाथ कॉलोनी शास्त्रीनगर निवासी गजेंद्र राठौड़ ने मामला दर्ज करवाया कि साहिल चौपड़ा ने रुपयों को यूएस डॉलर में बदलने के बहाने बुलाया। इस पर वह अपने कुछ साथियों के साथ आरोपी के बताए पता कामा हाउस वाली गली पर पहुंचा तो वहां पर आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा था।
पीडित के साथ जोगेंद्र सहित करीब पांच लोग थे जो कि दो कारों के माध्यम से वहां पर पहुंचे थे। आरोपियों ने वहां पर पहुंचते ही पांचों के साथ मारपीट कर नगदी लूटकर मौके से फरार हो गए। इस पर पीडित थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लूट की वारदात वाले बदमाश बोलेरो और स्कूटी पर सवार होकर पहुंचे थे। आरोपी भी पांच लोग थे। इस मामले में दो बदमाशों को जयपुर से दबोच लिया गया है और तीन अन्य की तलाश की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार की भी तलाश की जा रही है। वारदात में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त कर दो आरोपियों से 41 लाख रुपए बरामद कर लिए गए है। आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।