March 12, 2025, 4:24 pm
spot_imgspot_img

नाबालिग बच्ची से चार साल तक दुष्कर्म और मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग बच्ची से साथ चार साल तक दुष्कर्म और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के द्वारा दी गई यातना के कारण नाबालिग अवसाद में चली गई और साथ ही बीमार रहने लगी। डॉक्टरों के पूछने पर पीड़िता ने दुष्कर्म और मारपीट की घटना खुद के साथ होना बताया। जिस पर डॉक्टर ने माता-पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि 13 नम्बर 2024 को पीड़िता बालिका ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वर्ष 2015-16 में उस के पडौस में एक लडका शक्ति सिंह पुत्र गिरधर सिंह रहने आया। उस समय वह कक्षा 6 में पढ़ती थी और उस समय उसकी उम्र 12 वर्ष थी। पडोस में रहने के दौरान पीडिता की शक्ति सिंह से जान पहचान हो गई। शक्ति सिंह ने पीड़िता को घर छोडने के बहाने सुनसान जगह खण्डरनुमा घर के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म कर वीडियों बनाया, तथा उसके बाद में आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे उस समय तो छोड दिया।

जिस के बाद आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार अपने पास बुलाने लगा। आरोपी शक्ति सिंह ने गांधी पथ वेस्ट के एक फ्लैट पर पीड़िता के सीने पर ब्लेड चला दी। इसके बाद में आरोपी निवारू में रहने लगा। यहां पर भी पीड़िता के साथ गलत काम किया। वर्ष 2017-18 के बीच में आरोपी शक्ति सिंह ने अपने दोस्त के फ्लैट पर जबरन पीडिता के साथ मारपीट तथा दुष्कर्म किया। आरोपी पीडिता से जबरदस्ती दुष्कर्म कर बुरी तरह मारता पीट करता था। जिससे पीड़िता डरी रहती थी। आरोपी ने पीड़िता के साथ वर्ष 2019 तक गलत काम किया और उस के साथ मारपीट की।

पीड़ित दुष्कर्म की घटनाओं के कारण बीमार रहने लगी। जिस पर उस के परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान पीड़िता को अस्पताल में डॉक्टर को दिखाते समय अपने साथ हुई घटना को डॉक्टर को इलाज के दौरान बता दिया। जिस पर डॉक्टर ने पीडिता के माता पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित बालिका का रूल 4 पॉक्सो एक्ट के तहत रेप ट्रामा सिंड्रोम्स का मेडिकल मुआयना मनोचिकित्सकों के द्वारा करवाया गया। मेडिकल पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सवारी बैठाने को लेकर विवाद, मैजिक चालकों ने रोडवेज चालक-परिचालक से की मारपीट
बस में तोड़फोड़, नगदी छीनी

सवारी बैठाने को लेकर विवाद होने के बाद मैजिक चालकों ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक से मारपीट की। मारपीट के बाद परिचालक से नगदी छीनकर ले गए। आरोपियों ने बस में तोड़फोड़ की। इस सम्बंध में चालक प्रभू नारायण ने मामला दर्ज करवाया है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार खाजलपुरा चाकसू निवासी प्रभु नारायण ने मामला दर्ज करवाया कि वह रोडवेज बस लेकर कोटखावदा से जयपुर आ रहा था ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर मैजिक वालों से कहासुनी हो गई। इस पर 10-12 मैजिक चालक ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक से मारपीट शुरू कर दी। बदमाश उनसे मारपीट कर नगदी भी छीनकर ले गए। मैजिक चालकों ने बस में तोडफोड़ भी की। घटना 17 फरवरी की रात करीब पौने 12 बजे की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles