March 13, 2025, 7:05 am
spot_imgspot_img

राइजिंग राजस्थान के बाद ‘ग्रीन थीम बजट’ राजस्थान के लिये विकासोन्मुखी-राजू मंगोड़ी वाला

जयपुर । राजस्थान की यशस्वी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्धारा लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट महिला,युवा,किसान,बुजुर्गों सहित आमजन के हित में लिये गये जनहित के निर्णय वाला रहा।भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व जयपुर ज्वेलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सरकार द्धारा राइजिंग राजस्थान की सफलता के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है।

राजू मंगोड़ीवाला ने कहा कि वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, 2 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, 1 साल में 1.25 लाख से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाना, हर महीने 150 यूनिट बिजली फ्री देना, 1000 नई बसें खरीदना, सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को 10 करोड़ रुपये देना, ‘मां कोष’ गठित करके दूसरे राज्यों में फ्री इलाज देना, गरीबों को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देना, बुजुर्गों को ट्रेन-प्लेन से फ्री धार्मिक यात्रा करवाना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना, जीरो एक्सीडेंट जोन बनाना, 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा पहुंचाना, बालिकाओं को 35 हजार स्कूटी बांटना, 20 लाख लखपति दीदी बनाना, अग्निवीरों के लिए आरक्षण देना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाना, 30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन देना, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देना और 900 करोड़ रुपये से क्लिन एंड ग्रीन सिटी बनाने का ऐलान राजस्थान के विकास के लिये मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles