जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 फरवरी को डेयरी संचालक के साथ मारपीट और तोडफोड कर गल्ले से पैसे निकालने वाले अनस कुरैशी और मोहम्मद शाद को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के रहने वाले है और इसके अलावा एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।
देर रात तक रिस्ट्रोबार खुलने पर किया नौ लोगों को गिरफ्तार
वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आम्रपाली मार्ग पर ओसिटो रिस्ट्रोबार के खुलने और हुल्लड करने वाले तरुण कुमार ,पवन मेहरा,लतीफ,नरेंद्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, यादवेन्द्र सिंह,आकाश सैन,खिवसिंह और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
11 ग्राम स्मैक सहित एक तस्कर गिरफ्तार
बस्सी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बस्सी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर सुरज सांसी निवासी गोनेर रोड बस्सी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 11 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।