जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार ने दूसरा बजट पेश किया।आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “भाजपा का दूसरा बजट भी जनविरोधी हैं,इसमें जनभावना गायब हैं ,बजट सिर्फ झूठ और जुमलो से भरपूर हैं।
राजस्थान की जनता को आंकड़ों के मायाजाल में गुमराह करने का प्रयास बजट भाषण में किया गया है।पिछले बजट में की गई ज्यादातर घोषणाएं अधूरी हैं। राजस्थान जवानों और किसानों का प्रदेश हैं।भजनलाल सरकार के बजट से किसानों और जवान दोनों बेहद निराश हुए हैं।बाजरे की एमएसपी पर खरीद की उम्मीद भी अधूरी रह गई।एक तरफ बजट भाषण में 10 करोड़ पौधे लगाने की घोषणा की गई वहीं दूसरी तरफ कंपनियों द्वारा राजस्थान में खेजड़ी सहित अन्य वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर सरकार खामोश है।
बजट में पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कमी लाने,जनता को 24 घंटे सस्ती बिजली तथा महंगाई को नियंत्रित करने का कोई ठोस उपाय सरकार ने नहीं किया हैं।राजस्थान की जनता भाजपा सरकार से नाराज और आक्रोशित हैं।