जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के नाम पर एक युवक से 5.47 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महापुरा निवासी अमन चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि उसने कॉइन डीसीएक्स एप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया था। आरोपी ने उससे निवेश करवा कर न तो उसका लाभ दिया और ना ही मूल रकम वापस लौटाई। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोन दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 80 हजार
जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से 80 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार भोपा विहार जामडोली निवासी लीला सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास एक नम्बर से व्यक्ति का कॉल आया। आरोपी ने कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर उससे कई बार में 80 हजार रुपए ऑनलाइन डलवा लिए।
रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे लोन नहीं दिलवाया। इस पर पीडिता को ठगी का अहसास हुआ। ठगी का अहसास होने पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।