जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस बैग के चीरा लगा कर पन्ने के आठ पैकिट चुराने वाली गुजराती गैंग की महिला सहित दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से पन्ने के आठ पैकिट बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 12 फरवरी को जयपुर निवासी अशोक कुमार अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया था कि वह ई-रिक्शे में रामगढ़ मोड़ से बडी चौपड आ रहा था। उसके बैंग मे चीरा लगाकर अज्ञात लोग ने 08 पन्ने के पैकिट चोरी कर लिये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर 15 किलो मीटर के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगालकर आरोपियों को चिन्हित करते हुए शातिर आरोपित परमार अरविन्द भाई जिना भाई, नायक रमेश भाई शंकर भाई और परमार जिया बैन अरविन्द भाई को गिरफ्तार किया है। तीनों ही
आरोपित अहमदाबाद गुजरात हाल आमेर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पलिस ने 8 पन्ने के पैकिट बरामद किए है जिनकी अनुमानित कीमत करीब 05 लाख रूपये है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।