जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग राजस्थान सरकार की ओर से कोटपूतली-पाटन क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ आरटीओ जयपुर (द्वितीय) की टीम ने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी संजय शर्मा व डीटीओ शाहपुरा यशपाल यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
इस दौरान 25 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया। अभियान में मोटर वाहन निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी, श्रीचंद ढाका, अनिल बसवाल, भरतेंदु पचौरी, सुनील अग्रवाल सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
में मोटर वाहन निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से सभी वाहन संचालकों से नियमों का पालन करने की अपील की है। ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।