जयपुर। पुलिस की गश्त व्यवस्था को धत्ता बताकर चोर तीन सूने मकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। फ्रेड्स कॉलोनी सिरसी रोड निवासी गोदावरी ने करणी विहार थाने में मामला दर्ज करवाया कि 19 फरवरी को परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां पर शादी में गए थे। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सोने चांदी के जेवरात और 80 हजार रुपए ले गए। घटना का पता परिवार को वापस लौटने पर लगा। इस पर पीडिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में चौधरी रामकरण कॉलोनी निवासी प्रभात कुमावत ने बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरे से नगदी और सोने की अंगूठी ले गए। घटना का पता पीडित को वापस लौटने पर लगा। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
तीसरी घटना में वेद नगर कुंडा निवासी महेंद्र वर्मा ने आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर जेवरात व नगदी ले गए। परवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा मिला और कमरों का सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
बदमाश छीन ले गया युवक से मोबाइल
रामगंज थाना इलाके में एक बदमाश युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया।
पुलिस के अनुसार खजाने वालों का रास्ता निवासी मोहम्मद अनवर ने मामला दर्ज करवाया कि वह मीना बाजार में खड़ा था इसी दौरान एक युवक आया और उसके हाथ पर झपटटा मारकर मोबाइल छीनकर ले गया। पीडित ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों में ओझल हो गया। घटना 16 फरवरी की है।
तीन युवक कडक्टर से बैग छीनकर भागे
सांगानेर थाना इलाके में तीन युवक एक बस कडक्टर का बैग छीनकर भाग निकले। बैग में नकदी सहित अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी जितेंद्र नेमामला दर्ज करवाया कि वह तारों की कूट बस के टिकट काट रहा था इसी दौरान तीन युवक आए और उसका बैग छीनकर ले गए। बैग में नगदी व अन्य सामान रखा था। घटना 20 फरवरी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।