जयपुर। लालकोठी थाना इलाके में एक बदमाश ने सेंट्रल जेल व जेल अफसरों के फोन कनेक्शन काट डाले। सेंट्रल जेल के सामने ही तीन फीट गहना गड्ढा खोदकर बाहर निकाली केबल चोरी कर ली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश कर बदमाश को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई केबल भी बरामद कर ली है।
एसआई बन्ना लाल ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित बीएसएनएल ऑफिस के कनिष्ट अधिकारी राजेश सक्सैना ने मामला दर्ज करवाया कि जयपुर सेंट्रल जेल के सामने से रोड किनारे बीएसएनएल की केबल डली हुई है। जयपुर सेंट्रल जेल के सामने ही करीब 3 फीट गहरा गड्ढा खोदकर बदमाशों ने करीब 50 हजार कीमत की टेलीफोन केबल चोरी कर ली है। केबल चोरी से जयपुर सेंट्रल जेल, जेल के अधिकारी व आस-पास के क्षेत्र के लैंडलाइन कनेक्शन बंद हो गए है।
सुरक्षा व संचालन में जेल के लैंडलाइन कनेक्शन बंद होने को लेकर लालकोठी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। फुटेज में जेल के सामने खड़ी बसों के आड़ में बदमाश ने गड्ढा खोदकर केबल चोरी की। फुटेज के आधार पर रुट चार्ट तैयार कर पुलिस टीम बदमाश तक जा पहुंची।
पुलिस ने केबल चोरी में आरोपी प्रदीप वर्मन (26) निवासी बंगाल को अरेस्ट किया। वह सी-स्कीम में परिवार के साथ किराए से रहकर मजदूरी करता है। जिसके कब्जे से चुराई गई केबल बरामद कर ली गई है। पूछताछ में सामने आया है कि चुराई गई केबल को कबाड़ी को बेचने की फिराक में था।