जयपुर। अर्हम् फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री दिगंबर जैन मंदिर, महावीर नगर, जयपुर में निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें से 187 लोगों ने निःशुल्क जांच करवाई।
अर्हम फाऊँडेशन की अंजू बैराठी ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न प्रकार की कैंसर जांच निःशुल्क की। जिसमें मैमोग्राफी (स्तन कैंसर जांच), पैप स्मीयर टेस्ट (गर्भाशय जांच), एक्स-रे (फेफड़ों की जांच), सीए 125 (ओवरी जांच), पीएसए (प्रोस्टेट जांच) और अन्य रक्त परीक्षण शामिल थे।
इसके अलावा, कैंसर के लक्षणों और बचाव के उपायों पर एक विशेष टॉक शो भी आयोजित किया गया ।इस टॉक शो में डॉ. अपूर्वा टाक (गायनोकोलॉजिक ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञ), डॉ. रेखा जैन (होम्योपैथी एवं आयुर्वेद विशेषज्ञ) और सुलेखा शाह (नेचुरल लाइफस्टाइल विशेषज्ञ) ने भाग लिया और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। शिविर में आए लोगों को कैंसर से जुड़े लक्षणों और उसके प्रारंभिक संकेतों के बारे में जागरूक किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि यदि किसी को मुंह या गले में छाले, आवाज में बदलाव, शरीर में गांठ, स्तन के आकार में परिवर्तन, खांसी में खून आना, मल-मूत्र में रक्त आना या अचानक वजन कम होने जैसे लक्षण महसूस हों, तो उन्हें तुरंत अपनी जांच करवानी चाहिए।
इस कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन अर्हम् फाउंडेशन द्वारा भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के सहयोग से किया गया। बबीता शाह, मीनू बगड़ा और कविता निगोतिया कार्यक्रम के संयोजक थे। कार्यक्रम में राजस्थान जैन सभा जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जैन,उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, महावीर नगर मंदिर के उपाध्यक्ष दर्शन जैन बाकलीवाल , भगवान महावीर चिकित्सालय महावीर नगर के प्रभारी नीरज गंगवाल, राकेश जैन और शरद ठोलिया, राजेन्द्र जैन, महेन्द्र मित्तल सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। रानी सोगानी ने मंच संचालन किया। अर्हम फाउंडेशन की उपाध्यक्ष मंजु जैन ने बताया अर्हम फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा शिविर के साथ ही प्रति वर्ष रक्तदान शिविर ,परिन्डा वितरण , वृक्षारोपण ,पर्यावरण संरक्षण , ज़रूरतमंदों को निशुल्क चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाते है।