जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा फागुन माह में शहर के विभिन्न देवालयों में चल रहे फागोत्सव के क्रम में आज नृसिंह जी का मन्दिर, नीदंड राव जी का रास्ता चांदपोल बाजार में नृसिंह भगवान व श्री प्रेमभाया सरकार के अलौकिक श्रृंगार कर फागोत्सव प्रारम्भ किया जिसमें दीपक शर्मा ने फागण रो महिनों आयो, जग में भक्ति रस छायों……. शुभम अग्रवाल ने मोहन ज्ञान गुलाल उड़ाई, लाली तीन लोक में छाई …… चेतन गहलोत ने आवों कन्हैया थांसै होली खेलालां आज रंगाला थांको चीर, थांको चीर…. के साथ भक्तों ने दरबार में फूलों की होली खेली।
सभी भक्तो का स्वागत संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल ने किया । समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि 1 मार्च को युगल कुटीर , जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में व 2 मार्च को गुलाब गार्डन, सिरसी रोड, भांकरोटा में श्री प्रेमभाया सरकार का फागोत्सव मनाया जाएगा ।