March 15, 2025, 9:40 am
spot_imgspot_img

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई: मानसरोवर थाना इलाके में पकड़ा सट्टेबाजी का कारोबार

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश देकर सट्टेबाजी का बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों रोबिन कुमार (32) निवासी गोठडा जिला झून्झनू हाल नारायण सागर एबीसी एवं रवि गौदारा (31) निवासी सुरजगढ जिला झून्झनु को गिरफ्तार किया है जो महादेव बैटिंग एप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा खिला रहे थे।

महंगी गाड़ियां, भारतीय एवं विदेशी मुद्रा, मोबाइल-पासपोर्ट मिले

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ) दिनेश एमएन बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लाखों रुपये की भारतीय एवं विदेशी मुद्रा 10 मोबाइल, तीन पासपोर्ट, यूनाइटेड अरब अमीरात के रेजिडेंट कार्ड एवं मकान के बाहर खड़ी चार लग्जरी गाड़ियां रेंजरोवर, डिफेंडर, वॉल्वो एवं स्कार्पियो जब्त की है। आरोपी महादेव बैटिंग ऐप पर 70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी कर रहे थे। आरोपी बैंक खाता किराए पर लेकर अज्ञात लोगों के नाम से ली गई मोबाइल सिम का उपयोग कर ऑनलाइन गेम्स का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन कर रहे थे।

मानसरोवर थाना क्षेत्र में मिली थी सट्टेबाजी की सूचना

एजीटीएफ को सूचना मिली कि मानसरोवर थाना इलाके के नारायण विहार क्षेत्र में मकान नंबर बी 58 नारायण सागर एबीसी में कुछ युवक बड़े पैमाने पर ऑनलाइन सट्टेबाजी करवा रहे हैं। इस पर एसएचओ मानसरोवर को सूचना देकर पीएचक्यू से एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, चालक सुरेश कुमार को मौके पर रवाना किया गया।

मकान में चल रहा था ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा

दोनों टीमों द्वारा उक्त मकान पर छापा मारा गया। मकान के अन्दर बने हॉल में सोफे पर दो युवक रोबिन कुमार जाट निवासी झुन्झनू हाल प्लाट नम्बर बी-58, नारायण सागर एबीसी एवं रवि गौदारा निवासी सुरजगढ जिला झुंझुनू मोबाइल चलाते हुए मिले। दोनों आरोपी महादेव बैटिंग एप पर ऑनलाइन गेम्स पर सट्टेबाजी का धंधा कर रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके से यूएस, यूएई एवं इंडोनेशियाई मुद्रा सहित लग्जरी वाहन मोबाइल इत्यादि जब्त

जिनके पास कुल 10 मोबाइल, 3 पासपोर्ट, यूनाइटेड अरब अमीरात के 2 रेजिडेंट कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 1,50,350 भारतीय रुपये, 10 नोट 100 यूएस डॉलर के, इण्डोनेशियाई मुद्रा के 1 लाख के 8 नोट, 5000 के 7 नोट, 2000 का 1 नोट, यूनाइटेड अरब अमीरात मुद्रा के 1000 के 4 नोट, 100 का एक नोट, 5 के 20 नोट, 50 के 6 नोट, 10 के 26 नोट एवं 20 के 4 नोट मिले।

महादेव बैटिंग ऐप पर ले रखी है मास्टर आईडी

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ऑनलाईन साईट एमडी पैनल (महादेव) से ऑल नाम की पेनल आईडी ले रखी है। इस पैनल की मास्टर आईडी पार्टनर मुकेश मीणा निवासी हरमाडा जयपुर एवं महेश पुनिया निवासी गांव बीपर फतेहपुर जिला सीकर के पास है। युआरएल allpanelexch.com सर्च करने पर ऑल नाम की पेनल आईडी खुलती है जिसमें वे अपने स्वयं की कस्टमर आईडी तथा पासवर्ड लगाकर चालू करते हैं।

किराए के बैंक खातों में आती है सट्टे की रकम

उनके साथी महेश पुनिया इस पैनल पर कस्टमर आईडी बनाकर ग्राहकों को देता है। महेश ही इन आईडी पर किराये पर लिए बैंक खाता लगाता है। एमडी पैनल पर उनके खाते का क्यू आर कोड लगाते है, जिस पर खेलने वाला व्यक्ति रकम लगाते है, उक्त रकम किराये के खातें में आ जाती है। जिसे ये अपने इन्टरनल खातों में ट्रांसफर कर हार-जीत होने के बाद एमडी पैनल पर विड्रॉल करते है।

70 से अधिक ऑनलाइन गेम्स पर लगती है रकम

यह सब काम ऑनलाईन और प्रतिदिन होता है, जिसका हिसाब ऑनलाइन ही रहता है। इस सम्पूर्ण काम का रिकार्ड महेश पुनिया के पास है। ऑनलाईन 20-20 तीन पत्ती आईसी, बॉलीवुड कसीनो, मिनी सुपर ओवर, गॉल, लकी 15, गोल्डन रौलेट, 32 कार्ड्स, वन कार्ड वन डे सहित कुल 70 प्रकार के ऑनलाइन गेम खिलवाते है।

एजीटीएफ के उप निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में की गई इस संपूर्ण कार्रवाई में एएसआई शंकर दयाल शर्मा व हैड कांस्टेबल कमल सिंह की विशेष भूमिका तथा हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम व चालक सुरेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा। कार्रवाई में मानसरोवर थाने से उप निरीक्षक अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार, भरत लाल, विष्णु शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles