April 24, 2025, 9:42 am
spot_imgspot_img

श्याम पार्क में सजी बाबा श्याम की फागुनिया झांकी

जयपुर। म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था मानसरोवर अग्रवाल फार्म श्याम पार्क सेक्टर 113 में बाबा श्याम का फागोत्स मनाया । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि बाबा की फागुनिया झांकी सजाकर गुलाल अर्पित की । छप्पन भोग की झांकी सजाई । बाबा श्याम के समक्ष अखंड ज्योत प्रज्वलित कर लखदातार का पूजन अर्चन हुआ । गणेश वंदना के साथ भजन संध्या शुभारंभ हुई । भजन गायक गोपाल सेन, अजय शर्मा, राज राठौड़, सागर शर्मा, शुभम शर्मा, ने बाबा श्याम की फाल्गुनी रचनाएं सुना कर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया ।

फाग महोत्सव में जयपुर के प्रवीण पारीक और उनकी टीम ने चंग धमाल कर बाबा के समक्ष अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी । बाबा श्याम के साथ भक्तों ने फूलों की होली खेली भक्तों के द्वारा इत्र वर्षा और पुष्प वर्षा होती रही । भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल का तिलक लगाकर अग्रिम होली की शुभकामनाएं दी । भजन संध्या से पूर्व मंडल परिवार के सदस्यों पदाधिकारियों ने बाबा श्याम की महाआरती की । वही श्री श्याम प्राचीन मंदिर कांवटीयों का खुर्रा रामगंज बाजार में बाबा श्याम का अलौकिक दरबार सजाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles