जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 फरवरी को दिन-दहाड़े रास्ते चलते मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों से 23 लाख रुपये की लूटपाट करने के मामले में लूट के मुख्य षड्यंत्रकर्ता सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 लाख 10 हजार रुपये की नगदी सहित लूट की वारदात में शामिल एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 फरवरी को दिन-दहाड़े रास्ते चलते मोटरसाइकिल सवार दयाल नोगिया और उसके साथी सीताराम जाट से थाना इलाके में स्थित वंदे मातरम सर्किल पर 23 लाख रुपये की लूटपाट करने के मामले में लूट के मुख्य षड्यंत्रकर्ता मेघराज चौधरी निवासी माधोराजपुरा जिला जयपुर सहित उसके अन्य साथी विशाल चौधरी उर्फ वकील निवासी सांगानेर जयपुर और करण सिंह यादव निवासी मालपुरा गेट जयपुर को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 18 लाख 10 हजार रुपये की नगदी सहित लूट की वारदात में शामिल एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में अन्य वांछित आरोपियों सहित शेष लूट की राशि के बारे में पूछताछ कर रही है।