जयपुर। गुलाबी नगरी में भट्टारक जी की नसियां में “साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य 108 प्रसन्न सागर महाराज” की मंगल प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से बाल ब्रह्मचारी तरुण भैया के सानिध्य में बोहरा परिवार की ओर से दिनांक 6 मार्च से 15 मार्च, 2025 तक सिद्धचक्र महामंडल विधान पूजा एवं विश्व कल्याण कामना महायज्ञ का विशाल धार्मिक आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में एक हजार इन्द्र – इन्द्राणी भक्तिभाव से पूजा अर्चना करेगें।
विधान लाभार्थी पुण्यार्जक परिवार के देवेन्द्र बोहरा ने बताया कि इस विशेष धार्मिक आयोजन की बहुरंगीय पत्रिका का विमोचन एक सादा समारोह में राजस्थान सरकार के वित्त विभाग में शासन सचिव वित्त के पद पर पदस्थापित वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी नवीन जैन द्वारा उनके निवास पर किया गया। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष बैद, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, हैरिटेज नगर निगम में एक्सईएन हैडक्वाटर आशीष गर्ग, कार्यक्रम संयोजक एवं बोहरा परिवार के सदस्य मुनि भक्त पवन (सोनू)जैन बोहरा सहित बडी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए।
महेन्द्र गोधा एवं पवन बोहरा ने बताया कि इस महामण्ड़ल विधान पूजा का गुरुवार, 6 मार्च को विशाल घट यात्रा एवं ध्वजारोहण से भव्य शुभारंभ होगा। प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से ध्यान, अभिषेक, शांतिधारा, नित्यमह पूजा, विधान पूजा के आयोजन किये जाएंगे। सायंकाल 7.00 बजे से प्रतिक्रमण, आरती,बा. ब्र. तरुण भैय्या द्वारा सिद्धचक्र कथा मंजरी, प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे।
विधान पूजा में बैठने वाले इन्द्र-इन्द्राणियो के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गई है। विधान पुण्यार्जक परिवार पदम चन्द – प्रेम लता, देवेन्द्र – शैलजा एवं बोहरा परिवार, सौधर्म इन्द्र देवेन्द्र – शैलजा बोहरा, कुबेर पदम चन्द – प्रेम लता बोहरा, श्रीपाल – मैना सुन्दरी दर्शित-सजनी बोहरा, यज्ञनायक कैलाश चन्द – कमला देवी बोहरा, ईशान इन्द्र सुभाष चन्द – मणिदेवी बोहरा, माहेन्द्र पदम कुमार – प्रीति सोगानी, सनत कुमार इन्द्र – सुशील – मनीषा, देवश्री – शशांक मायरा एवं बिलाला परिवार होगें। प्रेम चन्द, पदम चन्द, कैलाश चन्द, सुभाष, उत्तम देवी, सुशीला, कांता, प्रकाश छाबड़ा एवं बोहरा परिवार महामहोत्सव का ध्वजारोहण करेंगे।
मंडप का उदघाटन अजय-पिंकी, संजय – चन्दन, विजय-मनीषा टोंग्या परिवार करेगा। संगीतकार सचिन कुमार भोपाल होगें। विधान पूजा के लिए सभी इन्द्र – इन्द्रणियो को साड़ी, धोती – दुपट्टा, मुकुट, माला आदि प्रदान किये जाएंगे। सभी इन्द्र – इन्द्रणियो के लिए शुद्ध भोजन की व्यवस्था की गई है।
उक्तानुसार महामण्ड़ल विधान पूजा में बैठने के लिए नाम लिखवाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी रखी गई है। अपना नाम निम्नानुसार सम्पर्क सूत्रों पर लिखा सकते हैं।