जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से अलग-अलग कंपनियों के दो महंगे मोबाइल जब्त किए है । फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर गुलाब हुसैन उर्फ बाबू निवासी खोह नागोरियान जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित चालान शुदा है और साथ ही नशे करने का आदि है।
जो नशा पूर्ति के लिए घरो और सूनसान जगहों पर रैकी कर मोबाइल सहित अन्य सामान चुराता है। फिर औने-पौने दामों पर बेच पर नशा पूर्ति करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।