जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित पूर्व में भी वाहन चोरी चोरी और नकबजनी की वारदातों में चालान शुदा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत करधनी थाना पुलिस ने हिमाशु शर्मा उर्फ गोलू निवासी करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से अवैध हथियार एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित हिमांशु शर्मा उर्फ गोलू करधनी थाना हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।