जयपुर । जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी की ओर से हेक जेकेएलयू का चौथा एडिशन हैक जेकेएलयू 4.0 का तीन दिवसीय भव्य आयोजन सात मार्च से शुरू होगा। एनटियन और डब्ल्यूएसक्यूब के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में इंडस्ट्री और अकादमिक से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान देशभर से आने वाले स्टूडेंट प्रतिभागी देंगे।
आयोजन का पोस्टर वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी के साथ आयोजन समिति के अन्य सदस्यों ने किया। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हैड दीपक सोगानी ने बताया कि हेक जेकएलयू 4.0 एक टॉप कोडिंग कॉम्पिटिशन है, जिसमें टेक्नोलॉजी में मोस्ट ब्रिलेयेंट माइंड रियल-वर्ल्ड प्रोब्लम को सॉल्व करते हैं। उन्हें ये प्रोब्लम इंडस्ट्री एक्सपर्ट की ओर से दिए जाते हैं, जिनके उन्हें सॉल्यूशन निकालने होते हैं।
हैकाथॉन में युवा स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए प्रसिद्ध उद्यमी अंकुर वारिकू का एक विशेष सत्र शामिल होगा, इसमें वे उद्यमिता, नेतृत्व और नवाचार पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जसकरन सिंह, डब्ल्यूएस क्यूब टेक के प्रबंध निदेशक भगीरथ गिरी समेत अन्य इंडस्ट्री एक्सपर्ट वक्ता भी रूबरू होंगे। आयोजन में 2 लाख से अधिक के पुरस्कार नकद एवं अन्य रूपों में विजेताओं को वितरित किए जाएंगे। इसमें देश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से स्टूडेंट्स की टीम शामिल होगी।
जेकेएलयू के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर की ओर से इसमें विजेता रहने वाले स्टूडेंट्स को इन्क्यूबेशन के लिए अतिरिक्त अवसर मुहैया करवाते हैं। इस आयोजन के दौरान विभिन्न एक्सपर्ट सेशन्स एवं सेमीनार का भी आयोजन होगा।
सोगानी ने बताया कि हेक जेकेएलयू के इससे पहले के तीन एडिशन सफलतापूर्वक हो चुके है, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे एवं बेहतर सॉल्यूशंस प्रस्तुत किए थे। सोगानी ने बताया कि इस आयोजन के जरिए स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स से संपर्क में आने का अवसर प्राप्त होता है।