March 15, 2025, 2:03 pm
spot_imgspot_img

अलवर डीएसटी एवं थाना रामगढ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जयपुर। अलवर जिले की थाना रामगढ़ पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्य राज्यों से साइबर ठगी के उद्देश्य से मोबाइल सिम प्राप्त कर सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की कुल 385 मोबाइल सिम एवं एक लैपटॉप, 3 मोबाईल मय 4 सिम कार्ड एवं 4 क्रेडिट व डेबिट कार्ड जप्त किये है।

एसपी संजीव नैन ने बताया कि साईबर क्राईम की रोकथाम एवं इसमें लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के लिए चलाये जा रहे अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा तेजपाल सिंह के निर्देशन, सीओ सुनील प्रसाद शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ रामगढ़ विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डीएसटी एवं थाना रामगढ़ से विशेष टीम गठित की गई।

एसपी नैन ने बताया कि साईबर ठगी एवं अन्य राज्यों से मोबाईल सिम लाकर साईबर क्राईम करने वाले अपराधियों को सिम कार्ड सप्लाई करने की आसूचना प्राप्त होने पर डीएसटी एवं रामगढ थाना पुलिस ने आसूचना एवं तकनीकी मदद से बहादरपुर रोड रामगढ से 2 व्यक्तियों अब्दुल वासित पुत्र अख्तर हुसैन मेव उम्र 27 साल निवासी उँटवाल थाना बगड तिराया व मौहम्मद सफी पुत्र हारून हुसैन मेव उम्र 35 साल निवासी मूनपुर करमला थाना नौगांवा जिला अलवर को गिरफ्तार किया।

मोबाइल में मिले कई व्यक्तियों एवं वाहनों की दस्तावेज की फोटो

तलाशी के दौरान इनके पास मिले मोबाईल को चैक करने पर उसमें विभिन्न फोटोज, स्कैनर, विभिन्न लोगों के आधार कार्ड व आईडी कार्ड तथा कई वाहनों तथा उनकी आरसी की फोटो मिली। जिनके माध्यम से उक्त गिरफ्तार आरोपियों द्वारा साईबर ठगी करना बताया।

लैपटॉप में हार्ड डिस्क के स्थान पर छिपा रखी थी मोबाइल सिम

पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास एक लेपटॉप मिला। लेपटॉप के अन्दर हार्डडिस्क को हटाकर उसके स्थान पर फर्जी नैनो सिम कार्ड छिपा रखे थे। आरोपियों के पास विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियों के 385 सिम कार्ड मिले। जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि उक्त फर्जी सिम कार्ड असम से सस्ते दामों पर खरीदकर साईबर क्राईम करने वाले अपराधियों को महंगे दामों पर बेचते हैं।

इसके अतिरिक्त आरोपियों के पास 4 क्रेडिट/डेबिट कार्ड भी बरामद हुये हैं। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस गहनता से इनके पूरे नेटवर्क के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है।

इस कार्रवाई में थाना रामगढ़ से एसएचओ विजेन्द्र सिंह सहित एएसआई भोलाराम, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, प्रीतम सिंह, कांस्टेबल कनवर, खुशीराम, कपूर चन्द, सुखबीर सिंह व कैलाश सिंह एवं डीएसटी से एएसआई हरविलास, हैड कांस्टेबल दयाराम, सुनील, कांस्टेबल राजाराम, इरसाद, दीन मौहम्मद, देवेन्द्र सिह, करतार, कानाराम, हरिओम, समय सिंह व संदीप शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles