जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 फरवरी को प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता पर फायरिंग करवाने वाला पुत्र व उसकी प्रेमिका सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार एक देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 1 खाली केस व वाहन कार स्विफ्ट कार भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि गरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 22 फरवरी को प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पिता पर फायरिंग करवाने वाले पुत्र जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी फागी जिला जयपुर हाल दहमी कलां बगरू,उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी निवासी दुदु जिला जयपुर हाल बगरु जयपुर,रिंकू चौधरी निवासी सांगानेर सदर जयपुर और बलवंत सिंह निवासी कोटखावदा हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित जितेन्द्र चौधरी व उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी पिछले करीब 2 वर्षों एक साथ अपने घर से दूर जयपुर में निवास कर रहे है। आरोपी जितेन्द्र चौधरी उर्फ जीतू पूर्व से शादीशुदा है जिसके दो संतान है। आरोपी जितेन्द्र चौधरी के पिता परिवादी हनुमान चौधरी और आरोपी जितेन्द्र चौधरी उर्फ जीतू को अपने घर ले जाना चाहते थे।
परन्तु जितेन्द्र चौधरी उर्फ जितु अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता है तथा नशे का आदि है। परिवादी के दबाव के कारण आरोपी जितेन्द्र चौधरी व उसकी प्रेमिका ने परिवादी को जान से मारने की नियत से अन्य आरोपित रिंकू सिंह व बलवंत के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचकर सुनियोजित योजना के बाइस फरवरी की शाम को आरोपित रिंकू सिंह व बलवन्त ने ग्राम टिल्यावास के पास परिवादी हनुमान चौधरी पर जान से मारने की नियत से देशी कट्टा से फायरिंग कर दिया ।परन्तु निशाना चूक जाने के कारण गोली परिवादी को नहीं लगी।