जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थाना इलाके के मोरीजा में एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे बिजली का पोल टूटकर नीचे गिर गया। इस हादसे में कार सवार चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चौमू के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चौमूं के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया। रविवार का मृतक के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सामोद पुलिस थाने में भिजवाया गया है।
थानाधिकारी नरेश कंवर ने बताया कि रतिराम मीणा के परिवार में चचेरे भाई की शादी है। इसे लेकर रतिराम मीणा (23) पुत्र नानूराम मीणा निवासी मोरीजा, बनवारी (26) पुत्र बोदूराम गुर्जर निवासी खोरी थाना शाहपुरा व संतोष (28) पुत्र गोकुल स्वामी निवासी छापड़ा कलां थाना शाहपुरा, राहुल (21) पुत्र रामनाथ मीणा निवासी मोरीजा आदि कार में सवार होकर बारात में शामिल होने जा रहे थे।
मोरीजा में मीणा की ढाणी के पास कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि विद्युत पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। हादसे में रतिराम, बनवारी, संतोष व राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको चौमूं के निजी चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान रतिराम की मौत हो गई।
कनिष्ठ अभियंता शारदा मीणा ने बताया कि मोरीजा में कार की टक्कर से विद्युत पोल व 11 हजार केवी लाइन टूट गई। सूचना पर मौके पर पहुंच लाइन को जोड़कर विद्युत आपूर्ति शुरू करवाई गई। विद्युत पोल व लाइन टूटने से करीब तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।