जयपुर। श्री श्याम प्राचीन मंदिर श्री श्याम सत्संग मंडल संस्था कांवटियो का खुर्रा रामगंज बाजार संस्थापक भक्त शिरोमणि स्व. गोकुल चंद मिश्र की प्रेरणा आशीर्वाद से 59वी विशाल पदयात्रा 5 मार्च को प्रातः 11 बजे रवाना होगी। यात्रा से पूर्व 4 मार्च को निशान पूजन मोरपंखी धारण करा कर बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी । 5 मार्च को बाबा श्याम की विशाल पदयात्रा रवाना होगी, बाबा श्याम चांदी के रथ में विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देंगे। बाबा की अखंड ज्योत प्रचलित की जाएगी।
संत महंतों के सानिध्य में बाबा श्याम की महाआरती कर यात्रा का शुभारंभ होगा । यात्रा में स्त्री पुरुष हाथों मे निशान लेकर बाबा श्याम के जयकारे लगाते नाचते गाते भजन करते खाटू धाम के लिए रवाना होगे । पदयात्रा हरमाड़ा चोमू गोविंदगढ़ रिंग्स होते हुए 9 मार्च को खाटू धाम पहुंचेगी । खाटू धाम में बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर बाबा के चरणों में निशान अर्पित करेंगे ।
खाटू धाम में 10 मार्च को श्री श्याम सतरंगी फाल्गुन भजनोत्सव श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर वालों की धर्मशाला मे विशाल बाबा श्याम का दरबार सजाकर भजन संध्या फाग महोत्सव मनाया जाएगा ।