जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छीनी गई सोने की चेन भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चेन स्नैचर सोहेल कुरैशी निवासी ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक छीनी गई सोने की चेन भी जब्त की है। गिरफ्तार के खिलाफ कई थानों में कई चोरी के मामले भी दर्ज है।
आरोपित चालानशुदा अपराधी है और साथ ही नशे करने का आदि है। जो भीड भाड वाले स्थानों पर महिला सहित पुरुषों को निशाना बना कर गले से चेन तोड़ फरार हो जाता है। पुलिस पूछताछ मे और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।