March 14, 2025, 1:41 am
spot_imgspot_img

रैपिड एक्शन फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च

जयपुर। राजधानी जयपुर में रमजान माह व आगामी त्योहारों को देखते हुए किसी अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस थाना रामगंज इलाका थाना क्षेत्र में केंद्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ की यूनिट रैपिड एक्शन फोर्स की सी 83 बटालियन की कम्पनी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रमजान माह व आगामी त्योहारों के मध्यनजर केन्द्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ की यूनिट रैपिड एक्शन फोर्स की सी 83 बटालियन की कम्पनी के साथ सोमवार को पुलिस थाना रामगंज, गलता गेट, सुभाष चौक में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया तथा मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही पुलिस थाना रामगंज के शान्ति समिति तथा प्रमुख जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर शांति एवं भाईचारे से मिलकर रहने तथा अप्रिय घटना होने पर तुरन्त बातचीत द्वारा सुलझाने के बारे में समझाया।

सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उतर हरिशंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी रामगंज के देवेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में पुलिस थाना रामगंज का समस्त जाप्ता एवं केन्द्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ की यूनिट रैपिड एक्शन फोर्स की सी 83 बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट संजय कुमार निर्मल व सहायक कमाण्डेन्ट जयसिंह, रविदत निरीक्षक, दिलीप सिंह निरीक्षक व कम्पनी के साथ इलाका थाना रामगंज में रामगंज चौपड, मच्छी मार्केट, कोठी कोलियान, महावतो का मोहल्ला, आरएसी पुलिस लाईन, पहाड़गंज, सुरजपोल गेट, लक्ष्मीनारायणपुरी एलबीएस स्कूल, बालाजी स्कूल, गांधी सर्किल, एचआर कॉलोनी, चार दरवाजा में शान्ति पूर्ण तरीके से फ्लेग मार्च किया गया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles