जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने प्रधानमंत्री के निर्देशित 59वें महानिदेशक , महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन 2024 की सिफारिशों पर क्रियावन्ति के लिए निर्देश दिये गये है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात योगेश दाधीच ने बताया कि 59वें महानिदेशक- महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन 2024 में “स्कूली बच्चों को पुलिस केसाथ मिलकर यातायात चौकियों का प्रबन्धन करने के लिए सीमित समय के लिए लगाया जा सकता है। इसमें न केवल स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्य-प्रणाली से परिचित कराया जा सकेगा, बल्कि बेहतर यातायात के परिणामस्वरूप भी होगा।
इस सिफारिश की क्रियान्विति में पुलिस उपायुक्त यातायात शहीन सी. के निर्देशन में यातायात शिक्षा शाखा द्वारा महात्मा गाधी राजकीय विद्यालय आदर्शे नगर जयपुर की छात्राओं को यातायात नियंत्रण कक्ष यादगार भवन का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। यादगार भवन में संचालित आई.टी. एम.एस. एवं ए.टी.सी.एस. शाखा में यातायात प्रबन्धन के साथ-साथ यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध की जा रही ऑनलाईन चालान प्रणाली के सम्बन्ध में बताया गया । सभी छात्रओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर यादगार तिराहे पर वाहन संचालन की कार्यप्रणाली समझाई गई।