जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में युवती से दोस्ती गांठ कर उसकी फोटो-विडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रायसर निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी से सवाई माधोपुर निवासी अमोलक ने दोस्ती कर ली। इसके बाद आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-विडियो बना लिए।
आरोपी ने उसकी बेटी को कई बार धमकी दी और कहा कि वह उसे 10 लाख रुपए घर से लाकर दे नहीं तो वह उसके फोटो-विडियो वायरल कर देगा। इससे परेशान होकर पीडिता ने परिजनों को आपबीती बताई। इस पर युवती के पिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।