जयपुर। आदर्श नगर स्थित उच्च प्राथमिक, आदर्श विद्या मंदिर में बुधवार को नन्हे बालाकों के लिए शिशु वाटिका और दो बसों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह को विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख आई. ओ. सी. एल, डॉ आशुतोष पंत राष्ट्रीय अध्यक्ष, एमेच्योर सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ इण्डिया, वेदव्रत गुप्ता अधिवक्ता और प्रमुख समाजसेवी ने भी संबोधित किया।
प्रबन्ध समिति के सचिव संजीव भार्गव और प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शिशु वाटिका का निर्माण कम्प्यूटेक्स फाउंडेशन और बसें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सी. एस. आर . फंड के अंतर्गत प्राप्त हुई हैं । कार्यक्रम संयोजिका वंदना मेहरोत्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम और प्रांत प्रचारक बाबूलाल का सानिध्य रहा ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अरुण कुमार ,अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख (आर.एस.एस. ) ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में विद्यालय तो बहुत चल रहे हैं और कॉरपोरेट क्षेत्र भी शिक्षा के क्षेत्र में आ गया है ।कई व्यक्तियों के लिए शिक्षा अब सेवा नहीं व्यवसाय हो गया है। परन्तु हमारे विद्यालयों में अब भी सेवा की भावना से कार्य होता है ।बालक को गढ़ने की प्रक्रिया बचपन से ही प्रारंभ हो जाती है ।
घर में माताओं को समय नहीं है इसलिए इसलिए शिशु वाटिका का निर्माण आवश्यक हो गया है। यह नई शिक्षा नीति के अनुरूप भी है। जिस बच्चे की प्राथमिक शिक्षा अपनी भाषा में हो वही हर परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकता है। मुख्य अतिथि आशीष मोदी निदेशक ,माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण में अध्यापक और विद्यालय का बड़ा योगदान रहता है ,अनुशासन की पहली सीढ़ी विद्यालय में होती है , अनुशासन और संस्कार विद्यालय में ही सीखे जाते हैं ।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करें ।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जीवन बदलने वाला है जो सदुपयोग करने पर भला कर सकता है और उसका दुरुपयोग जीवन को गलत दिशा में ले जा सकता है । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित समिति अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने किया।
ये गणमान्य लोग हुए उपस्थित
कार्यक्रम में अशोक परनामी ,अजय पाल सिंह ,रवि नैय्यर सहित प्रबंध समिति के वैद्य केदार नाथ शर्मा ,सुनील गर्ग , राजेश बडगूजर ,राजीव गुप्ता ,राजन सिंह ,राजीव जैन ,अमर नाथ चंगोत्रा,हरी शंकर खंडेलवाल ,अजय गुप्ता ,पुष्कर उपाध्याय,तुलसी संगतानी, कामेश जोशी ,डॉ .निधि गुप्ता सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे।