March 15, 2025, 6:34 am
spot_imgspot_img

नामी जुआघर चलाने वाले बबलू गन्या उर्फ फिरोज सहित 44 जुआरी गिरफ्तार

जयपुर। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने नामी जुआघर चलाने वाले बबलू गन्या उर्फ फिरोज सहित को 44 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से 48 लाख 80 हजार रुपए की नगदी बरामद की हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पुलिस की छापेमारी के दौरान महिलाओं को आगे कर बचने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन निर्भया की टीम ने उन्हें मौके से दूर करने में मदद की। जहां इस कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचने के लिए दो आरोपी छत से नीचे कूदे गए। जिससे उनके पैरों में फैक्चर हो गया।

आरोपी गन्या जुआरियों से जुआ घर में सुरक्षा देने और पुलिस की छापेमारी नहीं होने की जिम्मेदारी लेने की एवज में प्रति व्यक्ति से 2 हजार रुपए लेता था। सभी जुआरी रात्रि को जुआ खेलने के लिए आते थे जिनको बबलू गन्या उर्फ फिरोज द्वारा पुलिस से बचने की गारंटी दी जाती थी। गिरफ्तार आरोपितों में जवाहरात आरोपितों को जमानत देने के पश्चात रवाना होते समय रास्ते में उक्त सभी पैसों व मखबीरी की बात को लेकर आपस में झगड़ा करने लगे।

जिस पर सभी को गिरफ्तार किया गया। यह जुआघर एवं जुआरियों का संरक्षण करने वाले पड़ोसियों पर भी उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर इनका एनालिसिस कर अन्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह ने बताया कि नाहरगढ़ थाना इलाके में नामी जुआघर चलाने वाले फिरोज खान उर्फ बबलू उर्फ गन्या निवासी चांदपोल बाजार जयपुर,रितेश जैन निवासी हल्दियो का रास्ता रामगंज जयपुर,अख्तर खान निवासी नीमच सिटी मध्यप्रदेश,शाहरूख खान निवासी केकडी जिला अजमेर,महावीर सिंह निवासी अजमेर, मुकेश कुमार निवासी अजमेर, पंकज जैन पुत्र विजय कुमार निवासी नीमच मध्यप्रदेश, पिन्ट्र मीणा , शाहिद मेव निवासी मध्यप्रदेश,हंसराज मीणा, लूणकरण सोनी ,अब्दुल सलाम ,मुरली लखवानी ,मोहम्मद हुसैन ,आमिर सौहेल, मोहम्मद शब्बीर ,पिन्टू मीणा ,बनवारी मीणा ,मुकेश मीणा ,शाहिल,नूर मोहम्मद ,अहमद हुसैन ,पप्पू लाल ,इकबाल मोहम्मद, बालाराम बाजिया, ओमप्रकाश ,मोहम्मद नासीर, प्रदीप कुमार , शिम्भू राम ,सदाम मेव उर्फ छट्टे नाथ ,बाबूलाल मीणा ,दयाल दास ,साहिल खान उर्फ झब्बू ,मोहम्मद आरीफ पठान ,कृष्ण वीर उर्फ पीन्ट्र , धर्मासिंह मीणा ,मोहम्मद सिराजूद्दीन ,माजीद हुसैन उर्फ कालू ,मोहम्मद आरीफ और इमरान उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया हैं।

आरोपी गन्या ने पुलिस छापेमारी से बचने के लिए पूरी गली एवं घर के आसपास के इलाके को सीसीटीवी से लैस कर रखा था। बगरू वालों व उनियारों के रास्ते के मध्य में स्थित गन्या बाहर से ग्राहक बुलाकर उनको स्वयं के घर में पैसे लेकर जुआ खिलाने का काम करता हैं। गन्या ने पुलिस छापेमारी से बचने के लिये गली एवं घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। निगरानी के लिए कुछ लोग लगी के आसपास रखता हैं। देर रात को जुआघर शुरू करता है।


पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की प्लानिंग गूगल मैप की सहायता से की। आरोपी के घर के आसपास के मकानों को चिन्हित कर पुलिस ने छापेमारी का प्लान बनाया। पुलिस जानती थी की आरोपी पुलिस छापेमारी की जानकारी मिलने पर सभी जुआरियों को पड़ोसियों की छत के रास्ते छत होते हुये फरार करा देता है या दूसरे के घरो में स्थित कमरों में रिश्तेदार बनाकर अलग अलग ठहरा देता था। इस संबंध में गठित पुलिस टीम को एक एक स्थान को चिन्हित कर उनको तैनात किया गया था ।

इसी दौरान फिरोज उर्फ बबलू उर्फ गन्या को हल्का अहसास हो जाने के कारण वह जुआरियों को चोरी छुपे अन्य लोगों की नजरों से बचाते हुए गली के रास्तों में लोहे के छोटे गेट से होते हुए अपने घर ले जाता था । ताकि किसी को उस पर शक नहीं हो तथा पूछने पर उनको अपना रिश्तेदार होना बताता था। जिसके फलस्वरूप रणनीति तैयार की गई एवं इसके घर पर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिये सादा कपड़ों में महिला एवं पुरुष का जाब्ता लगाया गया। बबलू गन्या के घर पर कल रात काफी तादाद में व्यक्ति होने व ज्यादा रकम के साथ जुआ खेलने की सटीक सूचना मिलने पर टीम ने तय प्लान के अनुसार छापेमारी करते हुए 44 जुआरियों को गिरफ्तार किया ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles