जयपुर। ब्रह्मपुरी,माऊण्ट रोड स्थित श्री नहर के गणेश जी मंदिर में ब्रह्मलीन पंडित रामेश्वर महाराज की असीम अनुकम्पा से हर साल भी भांति इस वर्ष भी बुधवार 12 मार्च को फागोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस फागोत्सव में श्री गणपति भगवान की फागुणिया झांकी सजाई जाएगी। इसी के साथ नृत्य,गायन, वादन के कलाकारों के माध्यम से रंगारंग फागोत्सव मनाया जाएगा।
मंदिर परिसर में प्रात साढ़े पांच बजे से शयन आरती तक श्री गणेश जी महाराज की फागुणियां झांकी सजाई जाएगी। दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक राजस्थानी गायन व पदम श्री गुलाबो अपने साथी कलाकारों के साथ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके पश्चात सायं आरती के बाद देर रात्रि तक प्रसिद्ध कलाकारों के कथक नृत्य का आयोजन किया जाएगा।