जयपुर। चौमूं थाना इलाके में होटल बुक करवाने के नाम पर एक युवक से ऑनलाइन 1 लाख 62 हजार 500 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार रामपुरा डाबड़ी निवासी पकंज शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने उदयपुर में होटल बुक करवाने के लिए ऑनलाइन सम्पर्क किया था। सम्पर्क करने पर आरोपी सोनिया व अन्य ने उसे बातों में फंसाकर होटल कमरा बुक करने के नाम पर उससे 1 लाख 62 हजार 500 रुपए ऑनलाइन खाते में डलवा लिए। आरोपियों ने रुपए लेकर भी होटल का कमरा बुक नहीं किया। ठगी का पता पीड़ित को उदयपुर पहुंचने पर लगा। इस पर पीड़ित ने वापस लौटकर पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंदिर से मूर्तियों के छत्र ले गए चोर
शास्त्री नगर थाना इलाके में चोर मंदिर में घुसकर मूर्तियों पर लगे चांदी के छत्र चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार शनिधाम पश्चिम मुखी चमत्कारी हनुमान मंदिर पुजारी शिव कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि चोर मंदिर में घुसकर शनि और हनुमान जी मूर्ति पर लगे चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। घटना का पता पीड़ित को सुबह मंदिर पहुंचने पर लगा। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बाइक पर आया और दुकान से सामान ले भागा चोर
खोह नागोरियान थाना इलाके में सोमवार को बाइक सवार एक बदमाश दुकान से कोल्ड ड्रिंक सहित अन्य सामान चोरी कर ले गया। इस दौरान दुकानदार टायलेट करने गया था। बदमाश ब्लैक कलर की बाइक पर आया था और दुकान से कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम के दो डिब्बे, गुटखे के दो कट्टे सहित अन्य सामान उठाकर ले गया। लूनियावास व्यापार मंडल ने चोर की पहचान करने वाले को 5100 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इससे पहले भी यह बदमाश एक दुकान के गल्ले से अस्सी हजार रुपए लेकर गया था।