March 13, 2025, 1:58 am
spot_imgspot_img

शादी कराने का झांसा देकर युवक से ऐंठे 20 लाख

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में शादी कराने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बहाने बनाकर आरोपित डिमांड कर रुपए लेते रहे और फिर शादी के लिए दिए रुपए वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित युवक थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने बताया कि विश्वकर्मा के रोड नंबर-17 निवासी 30 वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी शादी करने का झांसा देकर आरोपी बिचौलियों ने उसे अपने जाल में फांस लिया और अच्छे परिवार की सुंदर-सुशील लड़की से शादी कराने का झांसा देते रहे। मई-2024 से फरवरी-2025 तक शादी कराने के नाम पर विभिन्न बैंक अकाउंट में 19 लाख 74 हजार 275 रुपए ट्रांसफर करवा लिए।

बार-बार रुपयों की और डिमांड करने लगे। परेशान होकर शादी के लिए दिए रुपए मांगने पर आरोपियों ने झूठे केस में फंसाने के साथ ही जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

मारपीट कर पांच बदमाश छीन ले गए पर्स

खोह नागोरियान थाना इलाके में पांच बदमाश एक उबर कार चालक से मारपीट कर पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 19 हजार 800 रुपए रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सुनीपुर बाड़ी धौलपुर निवासी सीताराम मीणा उबर में कार चलाता है। वह राइड आने पर तय लोकेशन पर पहुंचा। लोकेशन वाली जगह इंदिरा गांधी नगर सेक्टर के नाले के पास पहुंचने पर पांच युवक खड़े मिले।

इस पर चालक ने संदिग्ध लगने पर युवकों की राइड लेने से मना कर दिया। इस पर युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसका पर्स निकाल लिया। पर्स में 19 हजार 800 रुपए रखे थे। पीडित किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा और थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। घटना 10 मार्च की दोपहर करीब 12 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल सहित अन्य जानकारी के आधार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में

सोडाला थाना इलाके में स्कूल आने-जाने के दौरान नाबालिग से एक सिरफिरे द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीडिता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार वेलकम कोलोनी हसनपुरा रोड निवासी एक 34 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को पिछले दो से तीन माह से आमिर नाम का लड़का लगातार परेशान कर रहा है। रास्ते में आने-जाने के दौरान वह उसके साथ छेड़छाड़ करता है और उसके भगाकर ले जाने का हरसंभव प्रयास करता रहता है। आरोपी ने कई बार उसकी बेटी से राह चलते छेड़छाड़ की। कई बार आरोपी को समझाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन वह नहीं माना। इससे परेशान होकर मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दी।

व्यक्ति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

शास्त्री नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौखिक रूप से तलाक देकर दूसरी शादी कर ली। इस मामले में पीडिता ने थाने पहुंची और तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार लाड़ली पथ चौमूं हाउस निवासी 52 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि रईस अहमद ने उसे मौखिक रुप से तीन तलाक दिया और फिर दूसरी महिला से शादी कर ली। आरोपी पीडिता को लगातार डरा धमका रहा है। इससे परेशान होकर थाने में मामला दर्ज करवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles