जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो वाहन चोरों को पकड़ा है,जिसमें एक बाल अपचारी बताया जा रहा है और दूसरा चोरी के वाहन खरीदने वाला खरीदार। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई आठ दुपहिया वाहन,16 महंगी साइकिल सहित चार मोबाइल भी जब्त किए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि निरूद्ध बाल अपचारी ने दुपहिया वाहन सहित मोबाइल चोरी की पचास से ज्यादा वारदात करना कबूली है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि राहगीरों से छीने गये चार मोबाइलों की बाजार 2 लाख है और जो नशा करने का आदि है। जो अपने शौक पूरा करने के लिए तथा अपने दोस्तो मे अपनी धौंस जमाने के लिए वारदातो को देता था। बाल अपचारी एक दिन मे दो से अधिक वारदातों को अंजाम देता है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले बाल अपचारी को निरुद्ध किया है और साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले खरीदार शाहिल खान निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चुराई गई आठ दुपहिया वाहन,16 महंगी साइकिल सहित चार मोबाइल बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया है कि निरुद्ध बाल अपचारी चोरी की मोटरसाइकिल से राहगीरों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करता है।
इसके अलावा महंगी साइकिल अपने खर्चों पूरा करने के लिए चुराता है। जिसने पूछताछ में मोटरसाइकिल, साइकिल व मोबाईल चोरी की करीब 50 से अधिक वारदात करना स्वीकार की है। बाल अपचारी व खरीददार से अन्य वारदातों एवं बरामदगी से संबंध में पूछताछ की जा रही है।