जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जौहरी बाजार स्थित गोपाल जी महाराज के मंदिर में महिला मंडल द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया गया ठाकुर जी की फाल्गुनिया झांकी सजाकर गुलाल अर्पित की महिलाओं ने ठाकुर जी को तुम झोली भर लो रे भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलेगा आपा गिरधर गोपाल से भजनों से रिझाया । श्री गोपाल जी महाराज मंदिर सेवा समिति ने पधारी सभी महिलाओं का फुल बरसाकर स्वागत किया।
पधारे सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया मंदिर सेवा समिति से महामंत्री राजकुमार पलडिया सचिव कैलाश शेरगड़िया कजोड़ मल पलड़िया गिरीश धोलपुरिया नरेश शेरगड़िया विजय धानोतिया काफी संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।