जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार चल रहे आठ-आठ हजार रुपये के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित कोतवाली और आदर्श नगर थानों में दर्ज मामलों में वांछित चल रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी प्लाटों के डबल पट्टे बना कर एयू फाइनेंस बैंक और हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से करोड़ों रुपयों का लोन और प्लाटों का कई जगह बेचान कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस और दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाटों के डबल पट्टे बना कर एयू फाइनेंस बैंक और हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से करोड़ों रुपयों का लोन और प्लाटों का कई जगह बेचान कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित सुरेश गुप्ता और रामकिशोर खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित चांदपोल बाजार जयपुर के रहने वाले है।
दोनों ही आरोपित पिछले पांच साल से फरार चल रहे थे और उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से आठ-आठ हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।