जयपुर। गोपालपुरा स्थित कोचिंग संचालकों की ओर से कोचिंग हब में जाने की सहमति पत्र देने के बावजूद कोचिंग हब को जोधपुर आईआईटी को देने के लिए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को गलत तथ्य पेश कर गुमराह किया है। इसके पीछे अधिकारियों का गोपालपुरा के कुछ बड़े भवन मालिकों को लाभ पहुंचाने की मानसिकता रही हैं।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि गोपालपुरा बायपास जयपुर स्थित लगभग 98 प्रतिशत कोचिंग संचालकों ने मुख्यमंत्री को अपने हस्ताक्षर से 3 वर्ष की लीज पर तत्पश्चात आवंटन की शर्त पर दिए गए सहमति पत्र चाहने के बावजूद राजस्थान आवासन मंडल के अधिकारियों ने गोपालपुरा के कुछ किराया माफियाओं के साथ मिलकर उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री को गलत तथ्य पेश किए। जबकि गोपालपुरा में कोचिंग चला रहे सभी कोचिंग संचालक बढ़ते किराए से नाराज हैं और कोचिंग हब कैंसिल हो जाएगा तो गोपालपुरा का किराया 10 गुणा बढ़ जाएगा इस बात से डरे हुए हैं।
ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ के प्रदेश ने बताया कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि वर्तमान सरकार के आने के बाद अचानक कोचिंग संचालकों की इच्छा के विपरीत कोचिंग हब को कैंसिल करा कर किराया माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए किस अधिकारी ने किस तरीके से गलत तथ्य पेश किए हैं।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से सरकार को कोचिंग हब जैसी महत्वपूर्ण इकाई से हटा देना चाहिए। कोचिंग हब को कैंसिल कर देना राजस्थान भर के बेरोजगारों के साथ-साथ कोचिंग हब नाम से कोचिंग हब तथा कोचिंग हब के आसपास नीलामी तथा बगैर नीलामी के ऊंची दाम पर जमीन खरीद कर हाउसिंग बोर्ड को लाभ पहुंचाने वाले व्यापारियों के साथ भी धोखा हैं और अगर कोचिंग हब कैंसिल हो जाता है तो भविष्य में जनता का सरकार के वादों पर कोई भरोसा नहीं रहेगा।
सवाल यह भी उठना हैं कि कोई बिल्डर भरोसा तोड़ दे तो उसे 420 कहा जाता हैं अगर सरकार का कोई अधिकारी सरकार के अति महत्वपूर्ण विभाग के नाम पर ऐसा कार्य करें तो फिर उसे क्या कहा जाए। बहरहाल ऑल कोचिंग इंस्टिट्यूट महासंघ ने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक दलों एवं युवा छात्र दलों के ईमानदार नेताओं से अपील की हैं कि वह इस भ्रष्टाचार की लड़ाई में साथ आएं और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को ढूंढ कर कड़ी सजा दिलाने में मदद करें। उन्होंने दावा किया हैं कि हर हाल में जांच करने पर घोटाला जरूर निकलेगा।