जयपुर l पिपलेश्वर महादेव मंदिर अजमेरी गेट प्रेम पान के पास फागोत्सव कार्यक्रम में शेखावाटी की ढप पार्टी ने ऐसा रंग जमाया की चलता राहगीर भी थिरकने लगा l
संयोजक मुकेश सोनी ने बताया कि फागोत्सव कार्यक्रम में होली की धमाल और चंग ढप पर होली के गीत एवं नृत्यों ने सभी को मोहित किया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण के फूलों की होली और गोपियों की रासलीला ने सभी को मंत्रमुग्ध किया । होली के पावन पर्व पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ।