जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धुलंडी पर ब्रिकी के लिए भारी मात्रा में ले जाई जा रही अवैध हथकड़ शराब सहित एक तस्कर को पकडा है और उसके पास से 70 लीटर हथकढ़ शराब और तस्करी में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपित तस्कर से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी भरत महर ने बताया कि धुलंडी पर ब्रिकी के लिए ले जाई जा रही अवैध 70 लीटर हथकढ़ शराब सहित तस्कर रिंकू कुमार मीणा निवासी शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित कोटखावदा,तूंगा और बस्ती में अवैध शराब की तस्करी करना कबूला है और होली और धुलंडी पर हथकढ़ शराब की मांग अधिक होने पर सप्लाई करना बताया है। पुलिस आरोपित से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
जुआ खेलते आठ जुआरी गिरफ्तार, 47 हजार रूपये की जुआ राशि बरामद
जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) और भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे आठ जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि उत्तर(डीएसटी) और भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे उम्रदराज, बुन्दु, नवाब खा, शाहरुख, अफजल,सलीम,अजहर और मजीद को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 47 हजार रुपये की जुआ राशि बरामद की गई है।