जयपुर। चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किराया नहीं चुकाने और मकान मालिक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में तेरह कश्मीरी युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी युवक चौमूं में शादी समारोह में कैटरिंग का काम कर रहे थे।
थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि किराया नहीं चुकाने और मकान मालिक को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बारामुल्ला और बांडीपुरा जिले के रहने वाले आबिद रहीमदार, इरफान अहमद खान, फिरदोस अहमद, उमेर कायम, सजाद अहमद, आमिर, जावेद अहमद, आकिब अहमद, इरफान अहमद मीर, फिरदोस अहमद, इरफान अहमद शेरगाजी, साकिब अहमद वानी और इशफाक अहमद को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि कचोलिया रोड पर किराए के मकान में रह रहे कश्मीरी युवक पिछले कुछ समय से किराया नहीं दे रहे थे। जब मकान मालिक ने किराया मांगा तो युवकों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। गिरफ्तार किए गए सभी युवक चौमूं में शादी समारोह में कैटरिंग का काम कर रहे थे।