जयपुर। प्रियुष न्यूरो एंड सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सको ने दो साल से स्पाइन की समस्या से जूझ रही 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला को यूबीई तकनीक से पूरी तरह समस्या से निजात दिलाने में सफलता हासिल की है। स्पाइनल समस्या के कारण महिला को चलने मे दिक्कत आ रही थी। महिला का पुत्र दौसा में चिकित्सक है, एवं उन्होंने स्पाइनल समस्या को प्रियुष से ठीक करवाने का निर्णय लिया।
हॉस्पिटल के सीनीयर न्यूरो सर्जन डॉ. योगेश गुप्ता के निर्देशन में यह सफल इलाज हुआ। गुप्ता ने बताया कि यूबीई तकनीक वर्तमान में स्पाइनल समस्याओं से जुडी परेशानियों के समाधान के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीकों में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने बताया कि यह एक मिनिमल इन्वेसिव सर्जरी है, यह एक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की तरह है जिसमें दो छेद के जरिये पूरे स्पाइन की सर्जरी आसानी से की जाती है, जिसमें एक छेद 5 एमएम और दूसरा छेद 8 एमएम का किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में नॉर्थ इंडिया में काफी कम सेंटर्स पर यह उपलब्ध है एवं परंपरागत तकनीक के मुकाबले बेहद सुरक्षित एवं सटीक है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसमें कोई मसल इंजरी नहीं होती है एवं ना ही कोई बोन काटनी पडती है। यह एक फोर्थ जनरेशन एंडोस्कोपिक सर्जरी है एवं मरीज को उसी दिन ही या अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया जाता है।