जयपुर। आर्यनगर मुरलीपुरा स्थित शिव-दुर्गा हनुमान में श्री हनुमान जन्मोत्सव 11-12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा के मनु महाराज ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया।
मंदिर के पुजारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि बारह अप्रैल को द्वितीय निशान पदयात्रा शाम सवा चार रवाना होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथ में निशान लेकर चलेंगे। हाथी-ऊंट, घोड़े के लवाजमे के साथ मंदिर से रवाना होकर निशान पदयात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। यात्रा के समापन पर रामधुनी और हनुमान चालीसा पाठ होंगे।
मंदिर के पुजारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर पंचामृत अभिषेक, ध्वजा पूजन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग झांकी, महाआरती सहित अनेक कार्यक्रम होंगे। इससे पूर्व शनिवार को सामूहिक सुंदरकांड पाठ होंगे।