जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सांगानेर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 51.74 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि तस्कर यह स्मैक बेचने के लिए लाया था और जिसे ग्राहक को बेचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने सांगानेर थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले ड्रग्स तस्कर फैजुल अंसारी (25) निवासी शेरगढ़ बरेली (उत्तर प्रदेश) हाल सांगानेर मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से मिली 51.74 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी से स्मैक तस्करी कर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर अपने ग्राहक को बेचना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।